सीतामढ़ी: जिले में जारी शीतलहर के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ किसानों की खेत में लगे गेहूं, दलहन और तिलहन की फसलें जमकर लहलहा रही हैं. इससे किसान बेहद खुश हैं. किसानों ने बताया कि शीतलहर के कारण रवि फसलों का उत्पादन अधिक होने की संभावना है.
"शीतलहर गेहूं, तिलहनऔर दलहन के लिए काफी लाभदायक है. इससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन होगा. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. लेकिन आलू और आम को इससे नुकसान है."-हरि किशोर राय, किसान
शीतलहर के कारण नुकसान
शीतलहर के कारण आलू और आम की फसलें प्रभावित हो गई हैं. इससे आलू को काफी नुसान होगा. आलुओं में झुलसा लग रहा है. साथ ही आम के पेड़ों में आए मंजर को भी शीतलहर के कारण नुकसान हो रहा है. इससे किसान थोड़े मायूस हैं.
ये भी पढ़ेःकिसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली की तैयारी, हजारों किसान होंगे शामिल
"किसानों को लो टेंपरेचर में रहने वाले फसलों की उपज में शीतलहर से फायदा होगा. वहीं, कुछ फसलों में नुकसान भी झेलना पड़ेगा."- समीर कुमार, कृषि समन्वयक
20 डिग्री से नीचे का तापमान जरूरी
कृषि समन्वयक समीर कुमार ने बताया कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण किसानों की खेत में लगे अधिकांश फसलें लहलहा रही है. जिससे बेहतर पैदावार होने की संभावना है. वहीं कोहरे के कारण आलू और आम की फसलें भी प्रभावित हो गई है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के कारण कई तरह की फसलें खेतों में लहलहा रही है. जिसमें गेहूं, दलहन और तिलहन की फसलें शामिल है. इन सभी फसलों को बेहतर और अत्यधिक पैदावार देने के लिए के लिए 20 डिग्री से नीचे का तापमान जरूरी होता है, जो अभी मिल रहा है.