सीतामढ़ी: इस बार मौसम अनुकूल होने के कारण किसानों के खेतों में लगी फसलें लहलहा रही है. इस बार गेहूं, तिलहन और दलहन की पैदावार अच्छी होने की संभावना है. इसको लेकर जिले के किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
किसानों की उम्मीद
किसानों का कहना है कि इस बार अत्यधिक ठंड और कोहरा के कारण गेहूं, तिलहन और दलहन की पैदावार बेहद अच्छी होगी. अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष खेतों में लगी सभी प्रकार की फसलें बेहतर स्थिति में है. इस बार किसानों को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है.
मौसम ने दिया साथ
वहीं, बेहतर पैदावार के संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार गेंहू, तिलहन और दलहन की फसलें बेहद अच्छी हुई है. इन सभी फसलों के लिए 20 डिग्री तापमान की जरूरत होती है. इस बार तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा, जो इन फसलों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ.अन्य वर्षों की तुलना में इस बार किसानों को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने संभाला मोर्चा, नगर निगम में मौजूद मजदूरों से कराई सफाई