बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस ने CM नीतीश पर लगाए कई आरोप - कोरोना को लेकर सियासत तेज

जिले में कोरोना को लेकर सियासत जारी है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालात को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम नीतीश पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर जेडीयू के नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस नेता के सभी आरोपों को निराधार बताया है.

Politics has started on the status of corona infection in Sitamarhi
Politics has started on the status of corona infection in Sitamarhi

By

Published : Aug 14, 2020, 2:15 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस पर जेडीयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राज्य और जिले की स्थिति कोरोना संक्रमण को लेकर भयावह बनी हुई है. इसके बावजूद नीतीश कुमार ने आज तक किसी जिले का दौरा नहीं किया है. सरकार के पास कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. सरकारी अस्पतालों में उपकरण, डॉक्टर और नर्स उपलब्ध नहीं है. जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताला लटका हुआ है. इसका नतीजा है कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता इन मामलों पर पर चुप्पी साधे जिला प्रशासन की चापलूसी करने में लगे हुए हैं.

कंटेनमेंट जोन

कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिले के सरकारी अस्पतालों से लेकर गांव तक शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच युद्ध स्तर पर की जा रही है. इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान की तरह डोर टू डोर स्क्रीनिंग भी करवाई जा रही है. वहीं, कई कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए मास्क फोर्स अभियान भी चलाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज के लिए कई डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर भी बनाया गया है. इसके बावजूद इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है जो कि बिल्कुल ही निराधार है.

पेश है रिपोर्ट

जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति
इसके अलावे जिले में कोरोना की स्थिति को लेकर सिविल सर्जन डॉ. आरसीएस वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1744 है. जिसमें 935 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 804 एक्टिव केस बचे हुए हैं. जिन्हें आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details