बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन के नेता कोरोना काल में विधानसभा चुनाव को बता रहे हैं गलत, JDU तैयारी में जुटी - राणा रणधीर सिंह चौहान जिलाध्यक्ष जेडीयू सीतामढ़ी

विधानसभा चुनाव के फैसले को महागठबंधन के नेता गलत बता रहे हैं. वहीं, एनडीए नेता इसे सही फैसला बताते हुए चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे जिले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

Political rhetoric has intensified regarding the assembly elections in Sitamarhi
Political rhetoric has intensified regarding the assembly elections in Sitamarhi

By

Published : Sep 3, 2020, 12:53 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता कोरोना महामारी के समय में चुनाव को गलत बता रहे हैं तो आरजेडी नेता इस चुनाव को जनता के लिए उचित नहीं बता रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता चुनाव को सही फैसला बताते हुए चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.

इस चुनावी महासमर को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी और चुनाव हुआ तो वो भी तैयार है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन की भी तैयारी पूरी है और इस बार एनडीए को शिकस्त देते हुए सत्ता पर काबिज होंगे. लेकिन जनता कैसे वोट देगी और कैसे चुनाव होगा इसको लेकर सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए.

संवाददाता राहुल देव सोलंकी की रिपोर्ट

वर्तमान परिस्थिति में चुनाव करवाना गलत है. अभी जो राज्य की स्थिति कोरोना के कारण बिगड़ी हुई है. ऐसे हालात में चुनाव जायज नहीं है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपनी होने वाली हार से घबराए हुए हैं. इसलिए उन्हें डर लगता है कि राष्ट्रपति शासन में अगर चुनाव हुआ तो उन्हें कुर्सी से बेदखल होना पड़ेगा. सिर्फ एनडीए को छोड़कर कोई भी दल चुनाव के पक्ष में नहीं है.

-------- विमल शुक्ला, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, सीतामढ़ी

ये विधानसभा चुनाव आम जनता नहीं चाहती है. क्योंकि देश और राज्य की स्थिति कोरोना महामारी के कारण बेहद खराब है. ऐसे में चुनाव कराना कहीं से उचित नहीं है. लेकिन अगर चुनाव होगा तो आरजेडी चुनावी जंग में एनडीए को शिकस्त देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

--------- ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, आरजेडी, शिवहर

बिहार में जेडीयू का संगठन काफी मजबूत है. बिहार के सभी सीटों के अलावा जिले के 8 विधानसभा सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित है. इसी बात से घबराकर महागठबंधन के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लोकतंत्र का महाभारत होने जा रहा है और इस चुनावी जंग में जिसका पलड़ा भारी है वो आकर जीत हासिल करें.

---------- राणा रणधीर सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष, जेडीयू, सीतामढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details