सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीति बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता कोरोना महामारी के समय में चुनाव को गलत बता रहे हैं तो आरजेडी नेता इस चुनाव को जनता के लिए उचित नहीं बता रहे हैं. वहीं, एनडीए के नेता चुनाव को सही फैसला बताते हुए चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.
इस चुनावी महासमर को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी और चुनाव हुआ तो वो भी तैयार है. इस बार के चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. महागठबंधन की भी तैयारी पूरी है और इस बार एनडीए को शिकस्त देते हुए सत्ता पर काबिज होंगे. लेकिन जनता कैसे वोट देगी और कैसे चुनाव होगा इसको लेकर सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए.
वर्तमान परिस्थिति में चुनाव करवाना गलत है. अभी जो राज्य की स्थिति कोरोना के कारण बिगड़ी हुई है. ऐसे हालात में चुनाव जायज नहीं है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार अपनी होने वाली हार से घबराए हुए हैं. इसलिए उन्हें डर लगता है कि राष्ट्रपति शासन में अगर चुनाव हुआ तो उन्हें कुर्सी से बेदखल होना पड़ेगा. सिर्फ एनडीए को छोड़कर कोई भी दल चुनाव के पक्ष में नहीं है.
-------- विमल शुक्ला, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, सीतामढ़ी