सीतामढ़ी: जिले में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर जाकर हर व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमण की स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके लिए बेलसंड सीएचसी में स्क्रीनिंग करने वालों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. हेमंत कुमार ने प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता की.
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए पोलियो अभियान की टीम को किया गया प्रशिक्षित
कोरोना वायरस संक्रमण की स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की जानकारी फॉर्म में नोट करेंगे. एक मार्च के बाद विदेश या अन्य प्रदेश से आनेवाले व्यक्ति का विवरण भी भरना होगा. किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो तो वह भी दर्ज करनी है.
जल्द शुरू होगा स्क्रीनिंग का काम
प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य की जानकारी फॉर्म में नोट करेंगे. साथ ही फार्म में एक मार्च के बाद विदेश या अन्य प्रदेश से आनेवाले व्यक्ति का विवरण भी भरना होगा. किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो तो वह भी फॉर्म में दर्ज करना है.
पहले चरण में चिन्हित गांवों में शुरु होगा स्क्रीनिंग का काम
पीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि घर-घर स्क्रीनिंग का काम पहले चरण में चिन्हित गांवों में शुरु होगा. जिसके लिए पल्स पोलियो अभियान की टीम को लगाया गया है. प्रशिक्षण शिविर में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण शिविर में डाॅ. सुजीत प्रसाद राय, डाॅ. आरएन शर्मा, बीएचएम समीर कुमार भारती, बीसीएम अनिल कुमार, डब्लूएचओ मोनिटर अंसार अहमद ने लोगों को प्रशिक्षित किया.