बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: विस चुनाव को लेकर बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, नेपाल के पुलिसकर्मियों संग संयुक्त बैठक - पुलिसकर्मियों ने नेपाल पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बिहार-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने नेपाल पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर मोस्ट वांटेड और सक्रिय अपराधी की सूची का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया.

policemen held meeting with nepal policemen
पुलिसकर्मियों ने बैठक की

By

Published : Oct 12, 2020, 3:10 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जिला पुलिस ने नेपाल पुलिस के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा भीठा ओपी परिसर में भारत और नेपाल पुलिस बल के स्थानीय अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था संधारण, अपराधिक और अवैध कारोबार पर निगरानी को लेकर चर्चा की.

नेपाल-बिहार पुलिस की संयुक्त बैठक
इस बैठक में पुलिसकर्मियों ने निर्णय लिया कि एक दूसरे के थानों के मोस्ट वांटेड और सक्रिय अपराधी की सूची का आदान-प्रदान करेंगे. इसके साथ ही सूचना संकलन कर आपस में साझा करेंगे. शराब और शस्त्रों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की बात भी कही गई. सीमा की सड़कों पर बाइक से सघन गश्ती करने पर भी सहमति जताई गई. इसके अलावा नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखने का भी निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 2020: प्रचार के लिए उड़ने लगे 'उड़नखटोले', BJP के 4 हेलिकॉप्टर बुक

कई अधिकारी उपस्थित
इस बैठक में पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार, अवर निरीक्षक राजेश कुमार, नेपाल पुलिस की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार शाह ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details