बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही आई सामने, सैर-सपाटा करते दिखे अपराधी - सीतामढ़ी समाचार

सीतामढ़ी जिले से प्रशासन एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में अपराधियों को कोर्ट में हाजिर कराते हुए मंडलकारा में भेजने के लिए जिला मुख्यालय लाया गया था. इस दौरान पुलिस के मौजूदगी में अपराधी सैर-सपाटा करते नजर आए.

policeman negligence surfaced
पुलिसकर्मियों के सामने सैर सपाटा करते अपराधी

By

Published : Jul 17, 2020, 1:06 PM IST

सीतामढ़ी: एक कहावत है अपराधी चुस्त पुलिस सुस्त. इसी को चरितार्थ करते हुए जिले में लगातार अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है. जिले में गुरुवार की शाम सोनबरसा थाना और पुनौरा थाना के अपराधियों को कोर्ट में हाजिर कराते हुए मंडलकारा में भेजने के लिए जिला मुख्यालय लाया गया था. इसी दौरान पुलिस की मिलीभगत से अपराधी सैर सपाटा करते नजर आए.
पुलिस अभिरक्षा में मोबाइल से बात करते दिखे अपराधी
जिले के सोनबरसा थाना और पुनौरा थाना से पुलिस अभिरक्षा में चार अपराधियों को कोर्ट लाया गया था. इन अपराधियों को पुलिस सैर-सपाटा करवाते दिखे. इस दौरान अपराधी मोबाइल से बात करते हुए भी देखे गए. इस बारे में जब पुलिसकर्मी और दरोगा से पूछताछ की गई तो, वह कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.

पुलिसकर्मियों के सामने सैर सपाटा करते अपराधी
जिला मुख्यालय से भाग चुके हैं कई अपराधीबीते दिनों एसपी अभियान सहित कई पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाला अपराधी उदय जिला मुख्यालय से ही फरार हुआ था. इसके बाद बहुत कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी अपराधियों को थाने से कोर्ट और कोर्ट से मंडलकारा जाने के दौरान मटरगश्ती कराते देखे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details