सीतामढ़ी: पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही आई सामने, सैर-सपाटा करते दिखे अपराधी - सीतामढ़ी समाचार
सीतामढ़ी जिले से प्रशासन एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में अपराधियों को कोर्ट में हाजिर कराते हुए मंडलकारा में भेजने के लिए जिला मुख्यालय लाया गया था. इस दौरान पुलिस के मौजूदगी में अपराधी सैर-सपाटा करते नजर आए.
![सीतामढ़ी: पुलिसकर्मी की बड़ी लापरवाही आई सामने, सैर-सपाटा करते दिखे अपराधी policeman negligence surfaced](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:29:53:1594951193-bh-sit-06-police-routine-bh10041-16072020195924-1607f-03094-790.jpg)
सीतामढ़ी: एक कहावत है अपराधी चुस्त पुलिस सुस्त. इसी को चरितार्थ करते हुए जिले में लगातार अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है. जिले में गुरुवार की शाम सोनबरसा थाना और पुनौरा थाना के अपराधियों को कोर्ट में हाजिर कराते हुए मंडलकारा में भेजने के लिए जिला मुख्यालय लाया गया था. इसी दौरान पुलिस की मिलीभगत से अपराधी सैर सपाटा करते नजर आए.
पुलिस अभिरक्षा में मोबाइल से बात करते दिखे अपराधी
जिले के सोनबरसा थाना और पुनौरा थाना से पुलिस अभिरक्षा में चार अपराधियों को कोर्ट लाया गया था. इन अपराधियों को पुलिस सैर-सपाटा करवाते दिखे. इस दौरान अपराधी मोबाइल से बात करते हुए भी देखे गए. इस बारे में जब पुलिसकर्मी और दरोगा से पूछताछ की गई तो, वह कुछ भी बोलने से इंकार कर दिए.