बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में बिना मास्क लगाए निकलने वालों की खैर नहीं, पुलिस हुई सख्त

सीतामढ़ी में पुलिस मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Jun 8, 2020, 4:42 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी अधिकांश लोग इस अपील की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस नियम तोड़ने वाले लोगों को दंडित कर रही है. साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाया जा रहा है.

सड़क पर तैनात पुलिस.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उससे बचाव के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस बनाए रखना बेहद जरूरी है, लेकिन अधिकांश लोग इन बातों पर विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस कारण पुलिस विवश होकर नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें दंडित कर रही है. ताकि हर एक व्यक्ति जिला प्रशासन की ओर से घोषित नियमों का पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं एसपी अनिल कुमार
एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से थोड़ी ढील दिए जाने के बाद लोग सरकारी नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को बाध्य होकर यह अभियान चलाना पड़ा है. ताकि सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाकर घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details