बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: थानेदार ने गवाही देने के नाम पर महिला के साथ की मारपीट - महिला थानेदार ने महिला ने की पिटाई

पुलिस की पिटाई से महिला हाजत में बेहोश हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है.

police station incharge assaulted women
महिला के साथ मारपीट

By

Published : Sep 18, 2020, 8:42 AM IST

सीतामढ़ी:जिले में लगातार पुलिस के कार्य प्रणालियों पर सवालिया निशान लग रहे हैं. गुरुवार को शराब के मामले में गवाही देने से इनकार करने वाली एक महिला को बैरगनिया थानाध्यक्ष अमृता सिंह ने हिरासत में ले लिया और महिला के साथ मारपीट की.

पत्रकार के साथ थानाध्यक्ष ने की बदसलूकी
जिले के सदर अस्पताल में समाचार संकलन के लिए गए एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ भी थानाध्यक्ष ने बदसूलकी की. इस दौरान थानाध्यक्ष अमृता सिंह ने वर्दी का रौब दिखाते हुए पहले पत्रकार का मोबाइल छीन ली, उसके बाद पत्रकार की गाड़ी की चाभी भी छीन ली. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी अनिल कुमार की पहल के बाद पत्रकार को गाड़ी की चाभी और मोबाइल दे दिया गया.

महिला की पिटाई
बैरगनिया नगर पंचायत वार्ड-13 निवासी विजय शाह की पत्नी संध्या देवी को पुलिस ने 103 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. उनके परिजनों का कहना है कि संध्या को जबरन गवाही के मामले में पुलिस उठाकर ले गई. वहीं समाचार संकलन करने गए पत्रकारों से पुलिस ने महिला संध्या की फोटो और वीडियो बनाने से मना किया जा रहा था. संध्या के पति का कहना है कि पुलिस की पिटाई से संध्या बेहोश होकर गिर गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details