सीतामढ़ीः बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण और सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में नानपुर प्रखंड (Nanpur Block) और चोरौत प्रखंड (Choraut Block) में पंचायत चुनाव होना है. कल यानि बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है. जिस कारण कई थाने वीरान पड़ गए हैं. बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव में लगे कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैलट और ईवीएम मशीन लेकर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद
जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले के सभी थानों से जहां पुलिस कर्मियों को पंचायत चुनाव में लगाया गया है, वहीं पुलिसकर्मियों के नहीं रहने के कारण मंगलवार को थाना वीरान दिखा. जिन सड़कों पर रोज पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करते थे, वह सड़क भी मंगलवार को पुलिसकर्मियों के बिना सुनसान दिख रही थी.