बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पुलिस ने 8 घंटे के अंदर बच्चे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया - bihar news

सीतामढ़ी पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर के 8 वर्षीय मासूम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया. वही, फरार एक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Aug 7, 2019, 12:44 PM IST

सीतामढ़ी: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 8 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 8 वर्षीय मासूम को छुड़ा लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन बदमाशों को धड़ दबोचा है.

8 घंटे के अंदर मिली कामयाबी
8 वर्षीय छात्र का अपहरण होने के बाद अपहृत बच्चे के परिवार वालों ने दूरभाष से घटना की सूचना सीतामढ़ी के एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया. जिसके बाद अपहृत बच्चों को सही सलामत अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. पुलिस को 8 घंटे के अंदर कामयाबी मिली.

घटना की जानकारी देती पुलिस

रूनीसैदपुर से अगवा किया
सीतामढ़ी के रूनीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव के स्कूली छात्र का अपहरण किया गया था. बता दें कि 5 अगस्त को स्कूली छात्र स्कूल से अपने घर की ओर आ रहा था. तभी बदमाशों ने रास्ते से उसका अपहरण कर लिया.

पुलिस कर रही छापेमारी
सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि पुलिस को तीन अपराधियों के यहां से एक पिस्टल, 4 गोली और एक बाइक बरामद किया है. वही,फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस मामले में पकड़े गए सभी अपराधियों की आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details