बिहार

bihar

Sitamarhi News: चारो फरार आरोपी पोस्ट ऑफिस कर्मी के घर होगी कुर्की, इश्तेहार चस्पा

By

Published : Apr 1, 2023, 7:51 PM IST

सीताममढ़ी में परिहार प्रखंड में डाकघर गबन के मामले में आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया है. न्यायालय के आदेश पर चारो आरोपी डाकघर कर्मी के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया है.

police pasted seizure notice in Sitamarhi
police pasted seizure notice in Sitamarhi

सीतामढ़ी: बिहार के परिहार प्रखंड में लाखों रुपए के गबन के मामले में शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. पिछले दिनों टाइम डिपोजिट (टीडी) खाता खोलने के नाम पर परिहार उप डाकघर मे लाखों रुपये का गबन हुआ था. गबन मामले मे आठ माह मे चार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. प्राथमिकी डाक निरीक्षक मिथलेश कुमार ने कराया था. वहीं एसपी के आदेश पर भी अलग-अलग आवेदक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज है.

पढ़ें- नालंदा: हत्यारोपियों के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया कुर्की जब्ती का इश्तेहार

8 माह से है चारो आरोपी फरार:पुलिस की नजर में भले ही चारो आरोपी फरार हैं. लेकिन आवेदक खुरशैद आलम का आरोप है कि डाककर्मी व पुलिस के बीच गठजोड़ है. जिस कारण अबतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. खुरशैद ने एसपी,आईजी सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन भेज मामले से अवगत कराया है.

गबन का क्या है मामला: रैमुन खातुन की राशि गबन का मामला सामने आने के बाद परिहार उप डाकघर मे राशि जमा करने वालों के होश ही उड़ गये. लोगों ने डाकघर जाकर अपने-अपने खाते का जांच कराया तो पता चला कई लोगों के पासबुक ही फर्जी हैं. कुछ लोगों का लाखों रुपया लेकर नाममात्र का पैसा बुक में चढ़ाया गया था. विभागीय जांच मे ग्रामीण डाक सेवक झपहा निवासी समसूल होदा, पूर्व डाक सहायक नरगां निवासी ध्रुव कुमार, उप डाकपाल सुरसंड के मलाही निवासी रामचंद्र राम व परिहार निवासी अभिकर्ता कृति कुमारी को नामजद किया गया था. तब से ये सभी फरार चल रहे हैं.

चारो आरोपी के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार:आठ माह बाद पुलिस हवा में हाथ पांव मारने के बाद अब न्यायालय के आदेश पर चारो आरोपी डाकघर कर्मी के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया है. इस्तेहार चिपकाने अनुसंधानकर्ता पुअनि ओम कुमार व थानाध्यक्ष मोंसिर अली के साथ शस्त्र बल व चौकीदार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details