सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 20 जुलाई तक लॉक डाउन लगा दिया गया है. लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिले की पुलिस सड़कों पर उतर आई है. इस दौरान पुलिस लोगों से दो गज दूरी और मास्क पहनने की अपील कर रही है.
सीतामढ़ी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त, बिना मास्क वालों का कटेगा चालान
सीतामढ़ी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में 20 जुलाई तक लॉक डाउन लगा दिया गया है. वहीं, पुलिस सड़क पर उतरकर लोगों से नियम का पालन करवा रही है.
सख्ती से कराया जा रहा पालन
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर सदर एसडीओ कुमार गौरव और डीएसपी डॉ. वीर धीरेंद्र सोमवार को सड़कों पर उतर कर बगैर काम के घरों से निकलने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते दिखे. सदर एसडीओ और डीएसपी लगातार लोगों से अपील भी कर रहे थे कि बगैर काम के लोग घरों से न निकले और मास्क का उपयोग अवश्य करें.
बिना मास्क वाले लोगों का चालान
बगैर काम के घरों से निकलने वाले लोगों और बगैर मास्क के सड़कों पर घूमने वाले लोगों का पुलिस सोमवार को चालान करती दिखी. वहीं, डुमरा थाने के समीप चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष बगैर मास्क वाले लोगों को चालान के साथ चेतावनी भी दे रहे थे.