सीतामढ़ी: शिवहर में यूको बैंक में हुए 32 लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अपने सूत्रों और शिवहार वासियों की मदद से पुलिस ने इसका खुलासा कर लिया है. इसको लेकर वेटरन इंडिया के सदस्यों ने एसपी संतोष कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.
एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसपी संतोष कुमार ने कहा कि यूको बैंक में इतनी बड़ी लूट हो जाना, उनके लिए चुनौती बड़ा सवाल था. उन्होंने कहा कि अपराधियों की छापेमारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में 31 लाख रिकवरी के साथ सहित 6 अपराधियों को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ 2 बाइक भी बरामद किया गया है.