बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर: यूको बैंक में 32 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी - sitamarhi news

एसपी संतोष कुमार ने कहा कि अपराधियों की छापेमारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में 31 लाख रिकवरी के साथ सहित 6 अपराधियों को पकड़ा है.

सम्मानित पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 5, 2019, 11:16 PM IST

सीतामढ़ी: शिवहर में यूको बैंक में हुए 32 लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अपने सूत्रों और शिवहार वासियों की मदद से पुलिस ने इसका खुलासा कर लिया है. इसको लेकर वेटरन इंडिया के सदस्यों ने एसपी संतोष कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.

एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में एसपी संतोष कुमार ने कहा कि यूको बैंक में इतनी बड़ी लूट हो जाना, उनके लिए चुनौती बड़ा सवाल था. उन्होंने कहा कि अपराधियों की छापेमारी के लिए पुलिस लगातार काम कर रही थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में 31 लाख रिकवरी के साथ सहित 6 अपराधियों को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ 2 बाइक भी बरामद किया गया है.

एसपी संतोष कुमार

'अपराधियों पर दर्ज है गंभीर आरोप'
एसपी ने कहा कि एक अपराधी मुजफ्फरपुर के रिमांड होम में है. वहीं, दूसरा जेल में है. अन्य 4 अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाकियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों पर गंभीर आरोप दर्ज है.

देखिए खास रिपोर्ट

दिवाली के एक दिन बाद हुई थी घटना
बता दें कि दिवाली के एक दिन बाद शिवहर के यूको बैंक में हथियार से लैस अपराधियों ने करीब 32 की लूट की थी. जिसके बाद से शिवहर पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन, पुलिस की चौकसी और उनके फैले नेटवर्क की मदद से इस मामले का खुलासा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details