सीतामढ़ी:बिहार में 2016 से शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद आय दिन पुलिस शराब की खेप बरामद कर रही है. जिले की पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार शराब कारोबारियों पर कार्रवाई (Action On Liquor Smugglers In Sitamarhi) कर रही है. साथ ही जब्त शराब को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विनिष्टिकरण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में डुमरा अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में नगर थाना में हजारों लीटर जब्त शराबों का विनिष्टिकरण किया गया.
यह भी पढ़ें -मधुबनी से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी
अंचलधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश के बाद नगर थाना क्षेत्र में जब्त शराबों का विनिष्टिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल 9 हजार 14 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया जा रहा है. साथ ही लगातार जिले में शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.