सीतामढ़ीः जिले में अनलॉक के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लोग धड़ल्ले से घरों से निकल रहे हैं. कई लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में डुमरा थाना की पुलिस वाहन जांच अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर रही है और मास्क लगाने की अपील की जा रही है.
सीतामढ़ीः पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, लोगों से की मास्क लगाने की अपील - vehicle check operation in sitamarhi
पुलिस ने डुमरा थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया और मास्क लगाने की अपील की गई.
कई वाहन जब्त
जिला मुख्यालय के डुमरा थाना के पास गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट के चल रहे कई बाइक सवारों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, कइयों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. गाड़ी में पर्याप्त कागज नहीं होने पर कई वाहनों को जब्त भी किया गया.
मास्क नहीं लगाने वालों को सबक
इस बाबत प्रशिक्षु दारोगा स्नेहा कुमारी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार और जिला प्रशासन लगातार लोगों से मार्क्स लगाकर घरों से निकलने की अपील कर रहा है. लेकिन कुछ लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि मौके पर अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद और दारोगा कासिम राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.