बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने डुमरा कोर्ट कंपाउंड में चलाया सघन चेकिंग अभियान, कई होटलों को करवाया बंद

कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर दिख रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा लगातार रोको टोको अभियान सहित कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को डुमरा थाने के दरोगा की ओर से जिला मुख्यालय स्थित डुमरा कोर्ट के कंपाउंड में सघम अभियान चलाया गया है.

Sitamarhi
पुलिस ने डुमरा कोर्ट के कंपाउंड में चलाया सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 10, 2020, 10:57 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर दिख रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा लगातार रोको टोको अभियान सहित कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को डुमरा थाने के दरोगा नवलेश कुमार आजाद और राकेश रंजन पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय स्थित डुमरा कोर्ट के कंपाउंड में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन कर रहे कई होटलों को बंद करवाया, साथ ही बिना मास्क के कंपाउंड में वाले लोगों का चालान भी किया गया.

  • होटल में बिठाकर खाना खिलाने वालो पर थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई

कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है. वहीं, सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में होटलों का संचालन नहीं होगा. होटलों से सिर्फ होम डिलीवरी की जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी निर्देश जारी किये हुए है, बावजूद इसके जिला मुख्यालय में कई होटलों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे ही होटलों को आज थानाध्यक्ष ने बंद करवाते हुए संचालकों को सख्त हिदायत दी कि होटलों से सिर्फ होम डिलीवरी करें. वहीं, कई होटलों के संचालकों के द्वारा होटलों में ही ग्राहकों को खाना खिलाया जा रहा था, ऐसे होटल संचालकों का थानाअध्यक्ष ने चालान किया है.

  • मास्क ना पहने लोगों का थानाध्यक्ष ने किया चालान

इस दौरान मुख्यालय में बगैर मार्क्स के घूम रहे लोगों का थानाध्यक्ष ने चालान भी किया है. थानाध्यक्ष ने बगैर मास्क के घुम रहे पुराने लोगों को सख्त हिदायत दी कि अगली बार मगर बिना मास्क के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क पहने और अनावश्यक रूप से अपने घरों से बहार ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details