सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अहृत बच्चे के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार (SDPO Sadar Subodh Kumar) में बताया कि पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के साथ-साथ 48 घंटे के अंदर चार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: ट्रेन में चेन स्नेचिंग कर टूथपेस्ट के डब्बे में छिपाता था, WB के 8 स्नैचर गिरफ्तार
12 वर्षीय बच्चा बरामद: सदर एसडीपीओ ने बताया कि पांच लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया था. एसडीपीओ ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की है.
एसपी द्वारा गठित टीम ने की कार्रवाई:एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बुधवार को बताया कि रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव निवासी राजदेव राय के 12 वर्षीय पुत्र सलेंद्र कुमार का अपहरण बीते 22 मई को अपराधियों ने कर लिया था. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सदर कर रहे थे. गठित टीम ने शंका के आधार पर गांव के ही चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर बच्चे को बरामद किया गया.
चार अपराधी गिरफ्तार: एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चंदन की निशानदेही पर जहां 12 वर्षीय बच्चे को सकुशल बड़ामद किया गया. वहीं अपराधी सरोज कुमार, देवेंद्र कुमार और श्याम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ सदर ने बताया कि सभी अपराधियों को पुलिस अभी रक्षा में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.