बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 2 करोड़ के चरस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार - बारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी

चरस तस्कर बाइक पर सवार होकर बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से करीब साढ़े 10 किलो चरस बरामद किया गया. जिसके बाद उसे फौरन गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार विदेशी नागरिक

By

Published : Sep 24, 2019, 11:24 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के सोनबरसा बॉर्डर से एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलसता मिली है. एसएसबी के जवानों ने एक वीदेशी नागरिक को 2 करोड़ के चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जवानों को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर हासिल हुई है.

कैसी हुई गिरफ्तारी?
दरअसल, बिहार में शराबबंदी के बावजूद चरस और गांजा की तस्करी जोरों से हो रही है. भारत-नेपाल सीमा पर विशेषकर तस्कर इसका लाभ उठा रहे हैं. इसी को रोकने के लिए एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाया था. जिसके तहत यह सफलता हाथ लगी है. यहां एसएसबी कमांडर को सूचना मिली थी कि तस्कर भारी मात्रा में चरस के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने के फिराक में लगे हैं. चरस तस्कर बाइक पर सवार होकर बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से करीब साढ़े 10 किलो चरस बरामद किया गया. जिसके बाद उसे फौरन गिरफ्तार किया गया.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं कमांडर?
इस मामले में एसएसबी कमांडर नवीन कुमार ने बताया कि पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले स्थित मलंगवा हरि ओम थाना के निवासी जीवन कुमार गुंजन के रूप में हुई है. कमांडर नवीन ने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने अपने बयान में सीतामढ़ी जिले के किसी अनिल कुमार नामक व्यक्ति का जिक्र किया है. जिसके लिए वह काम कर रहा था.

एसएसबी कमांडर नवीन कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details