सीतामढ़ी:जिले के रिगा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधी मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
सीतामढ़ी में पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार - Criminal arrested for planning a crime
रिगा थाना पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी, अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. वहीं, कुछ अपराधी फरार हो गए, जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
![सीतामढ़ी में पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार Police arrested a criminal with loaded pistol in Sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:45:27:1593609327-bh-sit-02-arrest-routine-bh10041-01072020183802-0107f-1593608882-550.jpg)
गिरफ्तार अपराधी मनीष कुमार के बारे में बताया जाता है कि वो पहले भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. जिसके कारण जेल भी जा चुका है. वहीं, रीगा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी बुलाकीपुर के पास योजना बना रहे हैं. जिसको लेकर छापेमारी की गई. जिसमें बुलाकीपुर गांव निवासी मनीष कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, कुछ अपराधी पुलिस को देखकर भाग गए.
अपराधिक घटनाओं को लेकर मनीष से होगी पूछताछ
इसके अलावे रिगा थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधिक घटनाओं और भागे गए अपराधियों को लेकर मनीष से पूछताछ की जाएगी. जिसके बाद भागे गए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रात्रि गस्ती भी की जा रही है.