बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब के साथ 3 तस्करों को किया गया गिरफ्तार - एसआई राकेश रंजन

सीतामढ़ी के डुमरा थाना पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने का काम रही है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 66 कार्टन शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

Alcohol recovered
शराब बरामद

By

Published : Aug 20, 2020, 12:49 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, डुमरा थाना पुलिस ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. डुमरा पुलिस लगातार शराब के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से छापेमारी कर 66 कार्टन शराब के साथ 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई राकेश रंजन, राम नारायण प्रसाद, रामजी राय और सशस्त्र बलों के साथ थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव में छापेमारी की गई. जहां से मनोहर कुशवाहा के बेटे राजेश कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बन चौरी गांव निवासी नगेंद्र साह के बेटे मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर 66 कार्टन शराब बरामद किया गया है.

मवेशी के घर में मिला शराब
शराब कारोबारी राजेश कुमार ने अपने मवेशी के घर में 63 कार्टन शराब छिपाकर रखा था. राजेश ने जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी तो थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बलों के साथ मवेशी के घर से शराब बरामद किया. वहीं, थाना क्षेत्र के रुपौली से एक व्यक्ति बाइक से शराब की खेप ले जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष की ओर से मोहनिया मठ के पास बाइक के साथ 3 कार्टन शराब बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details