बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: पंचायत चुनाव में पैसा बांटते पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी में बिहार पंचायत चुनाव में पैसा बांटने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व उप प्रमुख पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को लेकर पैसा बांट रहे थे.

पैसा बांटते पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैसा बांटते पूर्व उप प्रमुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2021, 11:11 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर डुमरा प्रखंड (Dumra Block in Sitamarhi) में मतदान होना है. इसको लेकर एक तरफ जिला प्रशासन (Sitamarhi District Administration) स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली है. इधर, पंचायत चुनाव के दौरान पैसा बांटने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च

पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने और प्रभावित करने को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा लगातार पैसे बांटने की खबर आ रही है. लेकिन प्रत्याशी रंगे हाथ नहीं पकड़े जा रहे हैं. डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए पूर्व उप प्रमुख समीर कुमार जिला परिषद के प्रत्याशी श्याम कुमार सहित दो अन्य को 14 सौ रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान

थाना अध्यक्ष ने कहा कि- 'उन्हें सूचना मिली थी कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर मेथौरा में पैसा बांट रहे हैं. छापेमारी करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.'मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हर किशोर राय ने कहा कि-

'पूर्व उप प्रमुख द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर पैसा बांटा जा रहा था. जिला परिषद के प्रत्याशी और पंचायत समिति के प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांटा जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक महिला भी शामिल है. प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा'

ये भी पढ़ें-मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारी की पूरी, 24 घंटे पूर्व सील हुई इंडो-नेपाल सीमा

बता दें कि बिहार में चल रहे बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के कल चौथे चरण का मतदान होगा. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दिया कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान जिला अधिकारी के द्वारा रखा जाएगा.

बताते चलें कि सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए चौथे चरण में राज्य निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी. साथ ही साथ हर एक बिंदुओं पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई है. कल सुबह से ही कंट्रोल रूम पैनी नजर रखेगा.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: समस्तीपुर के विभूतिपुर में 20 अक्टूबर को मतदान

ये भी पढ़ें-राज्य निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के शिक्षक नियोजन पर लगाई रोक

नोट- इस प्रकार की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details