सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर डुमरा प्रखंड (Dumra Block in Sitamarhi) में मतदान होना है. इसको लेकर एक तरफ जिला प्रशासन (Sitamarhi District Administration) स्वच्छ निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली है. इधर, पंचायत चुनाव के दौरान पैसा बांटने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने और प्रभावित करने को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा लगातार पैसे बांटने की खबर आ रही है. लेकिन प्रत्याशी रंगे हाथ नहीं पकड़े जा रहे हैं. डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए पूर्व उप प्रमुख समीर कुमार जिला परिषद के प्रत्याशी श्याम कुमार सहित दो अन्य को 14 सौ रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-नदी में आई बाढ़ से दो गांवों के मतदाता परेशान, उस पार है बूथ, कैसे करेंगे मतदान
थाना अध्यक्ष ने कहा कि- 'उन्हें सूचना मिली थी कि प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर मेथौरा में पैसा बांट रहे हैं. छापेमारी करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.'मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हर किशोर राय ने कहा कि-
'पूर्व उप प्रमुख द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने को लेकर पैसा बांटा जा रहा था. जिला परिषद के प्रत्याशी और पंचायत समिति के प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांटा जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक महिला भी शामिल है. प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा'