सीतामढ़ी: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को सीतामढ़ी के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए 2 अक्टूबर से वह गांधी की भूमि चंपारण से पदयात्रा शुरू करेंगे. पदयात्रा के दौरान वह बिहार के सभी प्रखंडों में जाएंगे और समाज के स्वच्छ छवि वाले ईमानदार लोगों को जन सुराज से जोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें :-'अगर मेरी पार्टी बनी, तो मैं किसी पद पर नहीं रहूंगा.. पार्टी को सपोर्ट करता रहूंगा'
आजादी के पहले वाली कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलेगी पार्टी : इस मौके पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा के बाद जन स्वराज से जुड़ने वाले स्वच्छ छवि के ईमानदार लोग पार्टी बनाने का निर्णय करेंगे, पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव होगा और वह इससे दूर रहेंगे. जन सुराज के 50 हजार लोग पार्टी बनाने का फैसला करेंगे. प्रशांत ने कहा कि पार्टी को आगे ले जाने के लिए वह तन, मन और धन से मदद करेंगे. उन्होंने ने कहा कि पार्टी गठन करने के बाद बिहार के विकास को लेकर वह 15 साल का खाका तैयार कर जनता के बीच जाएंगे. पार्टी आजादी के पहले वाली कांग्रेस के पद चिन्हों पर चलेगी.
अब किसी दूसरी पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार नहीं बनेंगे प्रशांत : मौके पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आजादी से पहले जिस तरह कांग्रेस का संचालन किया जाता था और उसमें सभी वर्गों के लोग जुड़ते थे, वह किसी परिवार की पार्टी नहीं होती थी. उसी तरह जब पार्टी का निर्माण होगा तो पहले वाली कांग्रेस की तरह ही उसका संचालन किया जाएगा. प्रशांत ने कहा कि अब वह किसी दूसरी पार्टी के लिए चुनावी रणनीतिकार नहीं बनेंगे. वह आम लोगों की पार्टी के लिए ही काम करेंगे. एक सवाल पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेंगी. प्रशांत ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि मौजूदा राज्य सरकारी की पार्टी देश में कोई बड़ा खेल नहीं कर पाएगी.
ये भी पढ़ें :-'जन सुराज' अभियान के दौरान बोले PK- सत्ता परिवर्तन हमारा मकसद नहीं