बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहर की गलियों में बचाओ...बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, हत्या के बाद सड़क पर उतरे लोग - सीतमढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या

सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदू गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी राकेश झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे गुस्साए लोगों ने रविवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Mar 7, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 7:08 PM IST

सीतामढ़ी: बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदू गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी राकेश झा पर शनिवार की शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इलाज के लिए लोगों ने राकेश झा को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीतामढ़ी भेज दिया गया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने रविवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

यह भी पढ़ें:-बिहार में 80% पुलिसकर्मी पीते हैं शराब, सरकार सभी का कराए ब्लड टेस्ट: पप्पू यादव

टायर जलाकर सड़क को किया जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरागिनिया बाजार के साथ इलाके सभी मार्ग को बंद और आगजनी कर हंगामा किया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने मौके पर उपस्थित पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की. हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पुलिस से हत्यारों की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की.

मौके पर मौजूद लोग

यह भी पढ़ें:-पटना में खाकी वर्दी फिर हुई दागदार, घर में घुसकर जबरन 80 हजार लेने का आरोप

बाजार में खदेड़ कर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक बैरगनिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित राजा होटल के पास अज्ञात बदमाशों ने खदेड़ कर राकेश को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी यदु निवासी स्वर्गीय तेज नारायण साह के पुत्र राकेश झा (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर बैरगनिया थाना मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में आरोपी शातिर अपराधी राणा के पिता को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details