बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पारंपरिक गीत गाकर लोगों ने किया होली का समापन - bihar latest news

समाजसेवी हरि प्रसाद यादव ने बताया कि होलिया की टोली ने भाईचारे को लेकर एक बहुत अच्छा मिसाल पेश किया है. अगर इसी तरह एक टोली हर वर्ष होलिया के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहेगी, तो बीते वर्षों की तरह लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रहेगा.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Mar 11, 2020, 10:16 PM IST

सीतामढ़ीः जिले में पारंपरिक गीतों के साथ लोगों ने होली का समापन किया. दो दशक बाद होलिया की टोली जिला मुख्यालय में आई और लोगों के घर-घर जाकर लोगों को अबीर गुलाल लगाया.

पारंपरिक गीतों के साथ होली का समापन
जिला मुख्यालय में करीब दो दशक बाद होलिया टोली डूंगर आए थे. विभिन्न चौक चौराहों पर होलिया की टोली ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया. टोली के सदस्यों ने विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए लोगों के घर-घर जाकर गीत गाकर होली का समापन किया और लोगों के दो दशक पुरानी याद को ताजा कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

होलियो की टोली ने लगाया लोगों को गुलाल
समाजसेवी हरि प्रसाद यादव ने बताया कि दो दशक पूर्व यूं ही युवकों और वयस्कों की टोली दोपहर बाद लोगों के घर-घर जाकर होलिया की भूमिका निभाते हुए गीत गाते थे. युवकों की यह टोली लोगों में फिर से भाईचारा का निर्वाह करने की प्रेरणा देता है. इस टोली ने भाईचारे को लेकर एक बहुत अच्छा मिसाल पेश किया है. अगर इसी तरह एक टोली हर वर्ष होलिया के रूप में अपनी भूमिका निभाती रहेगी, तो बीते वर्षों की तरह लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details