सीतामढ़ीः मिथिलांचल में मां जगत जननी मां सीता का जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस जनमोत्स्व सप्ताह के समापन समारोह के मौके पर शहर के पुनौरा धाम और जानकी स्थान मंदिर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर शोभा यात्रा भी निकाली गई और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे, यहां शिव लिंग मेले का भी आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में कई प्रदेशों के साथ-साथ नेपाल से आये सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. एक सप्ताह से चल रहे इस जन्मोत्सव समारोह में साधु संतों की भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर देखने को मिली.
शिवलिंग मेले का भी आयोजन
जानकारों का मानना है कि त्रेता युग में 12 वर्षों से अकाल पड़ा था. उस समय ऋषि मुनिओं की सलाह पर प्रजा के कल्याण के लिये राजा जनक ने धरेस्वर स्थान से हल चलाते हुए पुनौरा पहुंचे थे. जहां एक घड़े से मां जानकी निकलीं. और उसके बाद बारिश शुरु हो गई. तभी मां सीता को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें जानकी स्थान ले जाया गया था.
दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
यहां कई प्रदेशों के संत और श्रद्धालु हर साल शामिल होने आते हैं. जन्मोत्सव समापन के बाद पंगत का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं.