बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: मवेशी बेचकर लौट रहे व्यवसायी से लूट, 1 अपराधी को पकड़ कर लोगों ने जमकर पीटा - Sitamarhi Crime News

सीतामढ़ी में नेपाल से मवेशी बेचकर लौट रहे व्यवसायी से अपराधियों ने 67000 रुपए लूट (Loot In Sitamarhi) लिए. चार की संख्या में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन तीन अपराधी भागने में सफल हो गए. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

मवेशी बेचकर लौट रहे व्यवसायी से लूट
मवेशी बेचकर लौट रहे व्यवसायी से लूट

By

Published : Oct 6, 2022, 11:04 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद(Crime In Sitamarhi) हैं.जिले में इन दिनों बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. तजा घटना में अपराधियों ने नेपाल से मवेशी बेच कर आ रहा है एक व्यापारी को घायल कर 67000 रुपए छीन लिए. लूट की घटना के बाद मोबाइल के जरिए व्यवसायी ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों को खादेड़ कर (People Caught Robbers In Sitamarhi) खेत में पकड़ लिया. इस बीच तीन अपराधी भागने में कामयाब हो गए. बदमाश को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और इसकी सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, फिर मवेशी व्यापारी से लूट लिए 1.55 लाख

सीतामढ़ी में लूटेरों को लोगों ने पकड़ा :पीड़ित कन्हौली थाना क्षेत्र के मरपा गांव निवासी मोहम्मद असलम ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में असलम ने बताया कि सोनू खान जब नेपाल से अपने मवेशियों को बेच कर आ रहा था तो भारत-नेपाल की सीमा पर कन्हौली के सुनसान जगह पर चार अपराधियों ने चाकू से वार कर और उसके सिर पर पिस्तौल सटाकर 67 हजार रुपए छीन लिए साथ ही उसकी बाइक को भी अपराधी लेकर भाग गए.

'परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक को और एक चोर को पकड़ लिया गया. मामले को लेकर जब स्थानीय थाना अध्यक्ष से मोबाइल के जरिए बात करने की कोशिश की गई तो थाना अध्यक्ष से बात नहीं हो सकी.'- मोहम्मद असलम, पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details