सीतामढ़ी: जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में चाय बनाने के दौरान रसोई गैस में रिसाव के कारण 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
सीतामढ़ी में गैस रिसाव के कारण छह लोग जख्मी:स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह बताना थाना क्षेत्र के खैरवी गांव में चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई. इस घटना में छह लोग बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक घर में पूजा के दौरान अचानक आग लग गई. अगलगी की इस घटना में घर के ही छह सदस्य जख्मी हो गए.
"सभी लोगों ने घर से बाहर कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचायी. गैस लीक हो रहा था और पूजा चल रही थी. पूजा के दीये से घर में आग लग गई. आग काफी भयंकर तरीके से लगी. इसमें जलकर सब कुछ खाक हो गया है."- स्थानीय
पूजा घर के दीये से लगी आग: गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद आज तेजी से फैलने लगा. घर के अन्य सदस्यों ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. वहीं ग्रामीणों के द्वारा किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया. मामले को लेकर गृह स्वामी गजेंद्र पटेल ने बताया कि चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव के कारण घटना हुई है.