सीतामढ़ी:कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद मेडिकल टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है और घूम घूमकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.
सीतामढ़ी: DM के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव में जाकर कर रही है लोगों की स्क्रीनिंग - medical team investigates people in rural areas
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद गांव में जाकर मेडिकल टीम जांच कर रही है. कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर ये जांच की जा रही है. इसके अलावे मेडिकल की टीम गांव में जाकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.
बता दें कि ग्रामीण इलाकों में विदेश और देश के अन्य राज्यों से आए लोगों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है. साथ ही गांव के लोगों से अपील की जा रही है कि वो सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें. लोगों को आवश्यक सामानों की कमी नहीं होने दी जाएगी.
'खाद्य समाग्री की कालाबाजारी करने वाले की दें सूचना'
ग्रामीण इलाकों में जांच के लिए जा रही टीम लोगों को बता रही है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति दिखाई दे या खाद्य सामग्री की कोई कालाबाजारी कर रहा है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. किसी भी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
TAGGED:
सीतामढ़ी