सीतामढ़ीःडीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है. जो गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रणधीर कुमार ने सुरसंड प्रखंड परिसर से बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
जागरुकता रथ में लगे ध्वनि यंत्र से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे '2 गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी' और 'बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा' जैसे नारे बजाए जा रहे है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजेशन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए पोस्टर, बैनर और पंपलेट का भी सहारा लिया जा रहा है.