बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता रथ रवाना - Sitamarhi news in hindi

मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने सुरसंड प्रखंड से बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया. जो गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करेगा.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jun 8, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:38 PM IST

सीतामढ़ीःडीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा है. जो गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार को मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रणधीर कुमार ने सुरसंड प्रखंड परिसर से बघारी पंचायत क्षेत्र के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जागरुकता रथ की तस्वीर

लोगों को किया जा रहा जागरूक
जागरुकता रथ में लगे ध्वनि यंत्र से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे '2 गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी' और 'बनो मास्क फोर्स का हिस्सा खत्म करो कोरोना का किस्सा' जैसे नारे बजाए जा रहे है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजेशन के बारे में जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए पोस्टर, बैनर और पंपलेट का भी सहारा लिया जा रहा है.

हेल्प लाइन नंबर जारी
इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर 06226-250316 जारी किया गया है. कोरोना के लक्षण दिखने पर इस नंबर पर कॉल कर जानकारी देने की अपील की गई है.

बता दें कि मौके पर प्रखंड पंचायती राज अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार झा, अंचल राजस्व अधिकारी मणिभूषण कुमार और बघारी पंचायत के मुखिया पद्ममराज भारद्वाज (पिन्टू) सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details