सीतामढ़ी:रीगा थाना क्षेत्र गणेशपुर, बभनगामा गांव के समीप बीते शुक्रवार को बदमाशों ने सीएसपी संचालक की हत्या कर दी. साथ ही लूट की घटना को अंजाम दिया. हत्या से गुस्साएं लोगो ने बैरगनिया मुख्य पथ पर तीन घंटे तक जाम लगा दिया. इस दौरान जिला प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
सीतामढ़ी: CSP संचालक की हत्या से गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग - csp संचालक की हत्या
सीतामढ़ी सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने ग्रामीणों को अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. वहीं लगातार 3 घंटे तक सीतामढ़ी बैरगनिया मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.
![सीतामढ़ी: CSP संचालक की हत्या से गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8606437-1076-8606437-1598707316944.jpg)
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार रीगा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि रीगा थाना अध्यक्ष सक्रिय रहते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन बभनगामा गणेशपुर के समीप अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
पहुंचे सदर एसडीपीओ
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रामाकांत उपाध्याय ने ग्रामीणों को अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया. वहीं लगातार 3 घंटे तक सीतामढ़ी बैरगनिया मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा.