बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन, आधा दर्जन दुकानों को किया आग के हवाले - भबदेपुर गांव में हिंसक प्रदर्शन

बुधवार देर रात अपराधियों ने चमड़ा गोदाम में काम करने वाले मजदूर की बेहरमी से हत्या कर दी. घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भबदेपुर चौक पर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने समुदाय विशेष के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Apr 22, 2021, 4:00 PM IST

सीतामढ़ी:रीगा थाना क्षेत्र के भबदेपुर गांव में एक युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. भबदेपुर गांव वार्ड निवासी रौशन राम गांव के ही चमड़ा गोदाम में मजदूरी का काम करता था. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी वह मजदूरी करने गोदाम गया. लेकिन दोपहर बाद से ही उसकी जानकारी किसी को नहीं मिली. देर रात रौशन के शव की सूचना परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी के ट्वीट पर HAM का हमला, कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने की आगजनी
वहीं, हत्या की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. इधर घटना से गुस्साए परिजनों ने अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार सुबह चमड़ा गोदाम के समीप शव को रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, भबदेपुर चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया व आगजनी की.

आधा दर्जन दुकानों में लगाई आग
इस दौरान परिजन हत्या का आरोप एक विशेष समुदाय के व्यक्ति पर लगा रहे थे. जिसके चलते उन्माद भड़क गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में आक्रोशितों ने आधा दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ.

यह भी पढ़ेंं: BJP विधायक ने डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'

रुपयों के लेन देन में हुई हत्या
मृतक के परिजनों ने रौशन की हत्या का आरोप पप्पू अहमद पर लगाते हुए कहा कि रुपयों के लेन-देन में आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे सदर एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि एक भी दुकान में आग नहीं लगाई गई है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है. जबकि, घटनास्थल से वायरल हुए वीडियो में कई दुकानें जलती हुई दिखीं.

फिलहाल, कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. वहीं, रीगा थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मामला फिलहाल शांत है. सभी मामलों पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details