बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, विकास के मुद्दे पर जनता कर रही वोट

बिहार चुनाव के तीसरे चरण को लेकर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Peaceful voting continues in Indo-Nepal border area in sitamarhi
Peaceful voting continues in Indo-Nepal border area in sitamarhi

By

Published : Nov 7, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 9:28 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव को लेकर जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 12 बजे तक 22 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है.

मतदान केंद्र पर कोरोना को लेकर समुचित व्यवस्था

सीमावर्ती क्षेत्रों में शांतिपूर्ण जारी मतदान
इसके अलावा भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र बैरगनिया के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाता लाइन लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, मतदाताओं का कहना है कि वो विकास के मुद्दे को लेकर मतदान कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

क्षेत्र का विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए- मतदाता
मतदान करने आए मतदाता कृष्णा झा ने बताया कि इस बार क्षेत्र में किसी पार्टी को देखकर वोटिंग नहीं हो रही है. विकास कार्य करने वाले उम्मीदवार को मत दिया जा रहा है. बीते 5 सालों में स्थानीय विधायक ने क्षेत्र में काफी विकास का कार्य करवाया है. हालांकि अन्य मतदाओं ने कहा कि हम ऐसे नेता चाहते हैं जो हमारे दुख-सुख में साथ दें. वो हमारे क्षेत्र का विकास करें.

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कोरोना को लेकर गाइडलाइन का पालन
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का सभी मतदान केंद्रों पर पालन करवाया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग के बाद सेनेटाइजर और गल्वस दिए जा रहे हैं. कोरोन से बचाव के लिए सुरक्षा के सारे एहतियात बरते जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details