बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीबों को कम अनाज दे रहे हैं PDS दुकानदार, DM ने दिया कार्रवाई का आदेश - FIR lodged against PDS shopkeeper

बैरगनिया प्रखंड के पचटकी यदु के पीडीएस दुकानदार गरीबों को कम अनाद दे रहे हैं. इस बात की शिकायत के बाद डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : May 18, 2020, 2:03 PM IST

सीतामढ़ी: लॉकडाउन को लेकर जहां गरीब असहाय मजदूरों के लिए सरकार के प्रतिनिधि आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रहे हैं. वहीं, कुछ पीडीएस दुकानदार गरीबों को अनाज देने में हकमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि इसको लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के द्वारा गठित टीम ने कई पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई भी की है. साथ ही डीएम के निर्देश के बाद कई दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज हुई.

पीडीएस के दुकानदार गरीबों को कम दे रहे हैं अनाज
बैरगनिया प्रखंड के पचटकी यदु के पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद गरीबों की हकमारी करने को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं. कई बार इन पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. इसके बावजूद भी कोरोना महामारी के समय में वीरेंद्र गरीब, असहाय, मजदूरों को अनाज कम दे रहे हैं.

गांव के गरीब परिवारों को नहीं मिल रहा है राशन

122 उपभोक्ताओं ने सदर एसडीओ से की शिकायत
पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद की ओर से कम अनाज देने को लेकर 122 उपभोक्ताओं ने सदर एसडीओ कुमार गौरव से शिकायत की थी. इसके बाद पीडीएस दुकानदार की जांच की जिम्मेवारी एमओ शैलेश कुमार को सौंपी गई थी. जांच के क्रम में यह पाया कि पीडीएस के दुकानदार उपभोक्ताओं को कम अनाज दे रहे है. इसके बावजूद एमओ शैलेश कुमार मामले की लीपापोती करने में लगे थे, हालांकि मीडिया कर्मियों की पहल के बाद शैलेश ने माना की पीडीएस दुकानदार गरीबों को कम अनाज दे रहे है. इसको लेकर शैलेश कुमार ने जांच रिपोर्ट सदर एसडीओ को सौंपी दी.

पेश है रिपोर्ट

'पीडीएस के दुकानदार पर होगी कार्रवाई'
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डीपीआरओ परिमल कुमार के हवाले से बताया कि गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद जल्दी ही पीडीएस के दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद पर करवाई होगी. इसको लेकर सदर एसडीओ को आदेश निर्गत कर दिया जाएगा.

मांग कर खाने को विवश हैं गरीब
पीडीएस के दुकानदार की ओर से अनाज नहीं दिए जाने के बाद राजकली देवी का परिवार गांव के लोगों से मांग कर खाने को विवश है. राजकली देवी ने बताया कि पीडीएस के दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद गांव में दबंग माने जाते हैं और इनकी पहुंच जिले के आला अधिकारियों से लेकर सरकार में भी है. लगातार शिकायत के बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details