सीतामढ़ीः पड़ोस के जिले शिवहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने से सीतामढ़ी में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर प्रशासन भी सचेत हो गई है और जिले से सटे सभी सीमाओं को सील करने में जुट गई है. साथ ही नेपाल जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है और जवानों की गश्ती भी बढ़ा दी गई है.
सीतामढ़ीः नेपाल जाने वाली राहत सामग्री पर रोक, बढ़ाई गई जवानों की गश्ती - corona news
भारत-नेपाल को लगातार सीतामढ़ी की सीमा के रास्ते खाद्य सामग्री भेज रहा था, लेकिन सीतामढ़ी के पड़ोसी जिले शिवहर में कोरोना वायरस का पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नेपाल जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है.
राहत सामग्री पर पाबंदी
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, इस संकट की घड़ी में आर्थिक रूप से पिछड़े देश नेपाल की भारत लगातार सहायता करता रहा है. इस समय भी भारत नेपाल को लगातार खाद्य सामग्री सीतामढ़ी की सीमा के रास्ते भेज रहा था, लेकिन सीतामढ़ी के पड़ोसी जिले शिवहर में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नेपाल जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.
नेपाल जाने वाले सभी रास्ते सील
शिवहर में पॉजिटिव केस मिलने के बाद भारत और नेपाल सीमा पर गश्ती बढ़ा दी गई है. वहीं, एसएसबी के जवान सीमा से सटे गांव में जाकर ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही नेपाल जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और वहां जवानों की तैनाती कर दी गई है.