सीतामढ़ी:जहां एक ओर आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपना परचम लहरा रही है. तो वहीं, सीतामढ़ी में भी लड़कियां सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में हिस्सा ले रही है. जिले में आयोजित हुए तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पटना महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की.
जिले के रीगा में युवा जागरण मंच के सौजन्य से तीन दिवसीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सीतामढ़ी और पटना की टीम के बीच सोमवार को मैच खेला गया. इस मुकाबले में पटना की टीम ने 25 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले सीतामढ़ी की कप्तान अनुप्रिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम 30 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 98 रन टीम की कप्तान प्रीति प्रिया ने बनाए.