सीतामढ़ी:लॉकडाउनके दौरान प्रशासन के सामने चुनौतियां कम नहीं है. प्रवासी लगातार घर वापसी कर रहे हैं और इसकी वजह से संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. सीतामढ़ी में कोविड-19 की जांच को लेकर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जिसकी वजह से पुलिस की घेराबंदी भी काम नहीं आई.
यह भी पढ़ें-कोरोना काल में वफादारी की तस्वीर, मालकिन के शवदाह वाले स्थल पर 4 दिनों तक भूखा-प्यासा बैठा रहा कुत्ता
दरअसल मुंबई-रक्सौल वाया सीतामढ़ी पहुंचने वाली कोविड स्पेशल ट्रेन 05548 के पहुंचने से पहले ही रेल पुलिस, सामान्य पुलिस और सुरक्षा बल ने घेराबंदी कर ली थी. ताकि कोई भी यात्री बिन कोरोना जांच कराए यहां से निकल न सके. लेकिन जैसे ही यात्रियों का हुजूम यहां पहुंचा प्रशासन की घेरा बंदी कमजोर पड़ गई और यात्री बिना टेस्ट कराए ही यहां से निकल भागे.
किए गए थे तगड़े इंतजाम
मुंबई-रक्सौल वाया सीतामढ़ी के इंतजार में घंटो पहले से राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जिला प्रशासन की टीम चाक चौबंद व्यवस्था के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के चारों तरफ घेरा लगाकर डटी रही. लेकिन स्पेशल ट्रेन अपने नियत समय दोपहर 2 बजकर 45 मिनट की बजाय 6 बजकर 52 मिनट पर पहुंचीं यानी 4 घंटा 7 मिनट लेट. ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंची. सभी व्यवस्था के साथ प्रशासनिक टीम डेटे रहे, ताकि बीते दिनों की तरह एक भी रेल यात्री बिना कोविड-19 टेस्ट कराए स्टेशन से भाग न सके.
घेराबंदी नहीं आई काम
जैसे ही ट्रेन पहुंची यात्रियों के हुजूम के सामने प्रशासनिक घेरा बंदी काम नहीं आई. और यात्री घेरा तोड़ते हुए सैकड़ो की तादात में बिना कोविड टेस्ट कराए स्टेशन से भागते नजर आए.