सीतामढ़ी:बिहार सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Alert In Bihar) के संभावित खतरे को देखते हुए पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद (All Parks Closed Till 2 January) रखने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद जिला प्रशासन ने भी जिले के सभी पार्कों को बंद रखने का निर्देश जारी किया. बावजूद इसके जिला मुख्यालय में पार्क खुले नजर आए और पार्क में बच्चे भी खेलते नजर आए.
यह भी पढ़ें -बिहार में एक महीने में 1400 गुना बढ़े कोरोना के मामले, पटना में आज मिले 136 नए मरीज
नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को समाहरणालय के पास स्वच्छता प्रौद्योगिकी पार्क (Swachhata Praudyogiki Park) में बच्चे खेलते नजर आए. इस दौरान बच्चे न तो मास्क का इस्तेमाल करते दिखे और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए. जबकि सरकार के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने एक आदेश निर्गत किया है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जिले के सभी पार्क को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा. बावजूद इसके पार्क खुला नजर आया.