सीतामढ़ी :एक बार फिर सेविजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की (Vigilance Raid In Sitamarhi) है. सीतामढ़ी में सोमवार को परिहार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं विजिलेंस की टीम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पटना अपने साथ ले गई. मामले को लेकर पूछे जाने पर विजिलेंस की टीम के द्वारा कुछ भी बोलने से इनकार किया गया.
ये भी पढ़ें - घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति
प्रधान शिक्षक के पद को लेकर 50 हजार में हुई थी डील :परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय राजवाड़ा के प्राचार्य को लेकर शिक्षक अरुण कुमार से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोरी प्रसाद राय की 50 हजार रुपये में डील हुई थी. पूर्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी किशोरी प्रसाद राय (BEO Kishori Prasad Rai) के द्वारा शिक्षक अरुण कुमार को प्राचार्य के पद से हटा दिया गया था. दोबारा प्राचार्य के पद के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई थी. जिसको लेकर अरुण कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की थी.
लगातार की जा रही है कार्रवाई :निगरानी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी प्रसाद राय को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल निगरानी विभाग विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज शिक्षा पदाधिकारी किशोरी प्रसाद राय को गिरफ्तार किया गया है.