बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC चुनाव: पप्पू यादव ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील, नीतीश सरकार में बताया तानाशाही - सीतामढ़ी न्यूज

पूर्व सांसद पप्पू यादव बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में प्रचार के लिए सीतामढ़ी पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नूरी बेगम के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों से वोट करने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे में अफसरशाही चरम पर हैं. बीजेपी देश को खोखला कर रही है.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Mar 25, 2022, 9:12 PM IST

सीतामढ़ी:पूर्व सांसद पप्पू यादव(Former MP Pappu Yadav) ने सीतामढ़ी में बिहार सरकार पर जमकर निशाना (Pappu Yadav Targeted Bihar government) साधा. उन्होंने सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि सूबे में अफसरशाही चरम पर है. इस सरकार में आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. पप्पू यादव बिहार विधान परिषद के चुनाव में सीतामढ़ी और शिवहर से कांग्रेस प्रत्याशी नूरी बेगम के समर्थन में वोट मांगने सीतामढ़ी पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर के सिद्धांतों को मानती है.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव 2022: बैलेट पेपर से होंगे बिहार में एमएलसी चुनाव

'अंबेडकर की विचार धाराओं को मानती है कांग्रेस':'संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर को कांग्रेस मानती है और उन्हीं के आदर्शों पर चलती है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आप किसकी विचारधाराओं को मानेंगे अंबेडकर की या बीजेपी की. बीजेपी देश को खोखला करने में लगी है. कांग्रेस पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान दिलाएगी. कांग्रेस पूर्व में भी पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए लड़ती रही है और उन्हें सम्मान दिलाती रही है. आगे भी कांग्रेस पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए लड़ेगी और उन्हें सम्मान दिलाएगी.'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना:पूर्व सांसद ने कहा कि अगर पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए किसी को सदन में भेजना है तो पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें, उन्हें सदन में भेजें. ताकि उनकी आवाज सदन में बुलंद हो. 'कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधि खुलकर सामने आ गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. पंचायत प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनता दल और एनडीए के प्रत्याशी को जानती है कि वह जीतने के बाद क्या करेंगे.'- मोहम्मद शम्स शाहनवाज, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता

24 सीटों पर होना है MLC चुनाव:गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. 16 मार्च तक नामांकन हुआ, जबकि 17 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 मार्च तक नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित थी. वहीं, 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 7 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें-लखीसराय में MLC चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, DM ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details