सीतामढ़ी:जिले के सिंहवाहिनी आदर्श पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल को पंचायत में बेहतर कार्य किए जाने के लिए 'दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण' सम्मान से सम्मानित किया गया है. मुखिया को सम्मान राशि के रूप में 15 लाख रुपये मिले हैं. रितु ने कहा कि वे इस राशि को पंचायत की जनता की बेहतरी और विकास पर खर्च करेंगी.
मुखिया रितु जायसवाल ने बताया कि पुरस्कार की राशि से पंचायत की जनता के लिए एंबुलेंस खरीदी जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर बीमार लोगों को पीएचसी, सदर अस्पताल के अलावे दूसरे बड़े अस्पतालों में पहुंचाया जा सके.
स्कूल की चाहरदीवारी का होगा निर्माण
रितु जायसवाल ने बताया कि एंबुलेंस खरीदने के बाद जो राशि बचेगी, उससे गांव के स्कूल की चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाएगा ताकि विद्यालय परिसर में बच्चे और शिक्षक सभी सुरक्षित रहें और बेहतर तरीके पठन-पाठन होता रहे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर सरकार इसी तरह मदद करती रही तो बहुत जल्द ही पूरे पंचायत को सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा.
मुखिया ने कहा कि आम लोगों तक सरकारी योजनाओं के साथ-साथ देश दुनिया से जुड़ी खबरें पहुंचाने के लिए पंचायत के सभी चौ-चौराहे पर एलईडी टीवी भी लगाए जाएंगे. आगामी दोनों कार्य के लिए पंचायत के अंदर स्थल का चयन कर लिया गया है. बहुत जल्द ही एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
पंचायत की बदल दी तस्वीर
बता दें कि रितु जायसवाल ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान बदहाल पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दी. जिस पंचायत के लोग आजादी के पहले से वर्ष 2016 तक पगडंडी से आया-जाया करते थे, आज वहां पक्की सड़क बनी हुई है. कई पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा चुका है. जिला ओडीएफ घोषित होने से पूर्व यह पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका था.
शौचालय निर्माण, आवास योजना, प्रशिक्षण केंद्र, गोटरी, पशुपालन, अस्पताल का निर्माण, पेयजल के लिए जल मीनार सहित बायोगैस सिस्टम लगाने का काम इस पंचायत के अंदर किया गया है. इसी कामों का नतीजा है कि आज यह पंचायत पूरे देश में विकास कार्यों के लिए जाना जा रहा है. इसके लिए उन्हें अब तक कई पुरस्कार और अवार्ड मिल चुके हैं.