सीतामढ़ी: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सीतामढ़ी में 11 वें चरण में मतदान हुआ था. उसकी आज मतगणना (ELEVENTH PHASE COUNTING IN SITAMARHI) हो रही है. मतगणना केंद्र से तीन किलोमीटर पहले प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक एनएच पर खड़े हैं. वे अपने प्रत्याशी के चुनाव परिणाम का बेस्रब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी एनएच के मुख्य सड़क से भीड़-भाड़ को हटाने में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया प्रत्याशी और उसके पुत्र को ग्रामीणों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा, जमकर की धुनाई
मतगणना के दौरान यहां कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग अपने प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाया जा रहे हैं तो कुछ लोग अपने उम्मीदवार की हार के गम में मायूसी के साथ अपने घरों को लौट रहे हैं. वे अपने प्रत्याशी को अगले चुनाव में फिर से पूरे जोरशोर से उतरने का दिलासा दे रहे हैं. मतगणना स्थल से कुछ ही दूरी पर फूल-माला बेच रहे दुकानदारों के चेहरे लेकिन खिले हुए थे. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव को लेकर उनका व्यवसाय काफी अच्छा रहा.