सीतामढ़ी: मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला पंचायत निवासी शशि भूषण सिंह इन दिनों कोरोना संक्रमण से समाज को बचाने के लिए प्रतिदिन गांव में झाड़ू लगाते हैं. वह पूरे गांव को सेनेटाइज करते हैं. इस दौरान शशि भूषण घर-घर जाकर साबुन का भी वितरण कर रहे हैंं.
कोरोना के खिलाफ जंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं 'पगला झाड़ूवाला'
स्वच्छता अभियान से चर्चा में आए शशि भूषण सिंह इन दिनों साबुन का वितरण कर रहे हैं. कोरोना को लेकर गांव को सेनेटाइज भी कर रहे हैं.
स्वच्छता अभियान से मिली पहचान
शशि भूषण सिंह उर्फ पगला झाड़ू वाला स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए वर्षों से चर्चा में बने हुए हैं. प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को अपने जीवन में शामिल करने वाले शशि भूषण वर्षों से अपने पंचायत में स्वच्छता अभियान को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा शशि भूषण दूसरे जिलों में भी जाकर स्वच्छता अभियान की अलख जगा रहे हैं. उनके इस काम और जुनून को देखकर ग्रामीणों ने उनका नाम शशि भूषण उर्फ पगला झाड़ू वाला रख दिया है.
दुकानदारों में साबुन का वितरण
शशि भूषण गांव के अलावा हाट बाजार और चौक-चौराहे पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के बीच भी साबुन का वितरण कर रहे हैं. पगला झाड़ू वाला का यह प्रयास कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायक साबित हो रहा है. शशि भूषण ने बताया कि वैसे तो वर्षों से प्रतिदिन मैं पंचायत के सभी गांव, कस्बों और मुहल्लों में सफाई अभियान को अंजाम देता रहा हूं, लेकिन इस आपदा की घड़ी में मैं युद्धस्तर पर स्वच्छता अभियान चला रहा हूं. उन्होंने कहा कि गांव की नालियों की सफाई करने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है. इसके अलावा पूरे गांव को सेनेटाइज किया जाता है. इसके साथ ही साफ-सफाई बनाए रखने के लिए साबुन का भी वितरण किया जा रहा है और यह सब शशि अपने पैसों से कर रहे हैं.