बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः पूर्व सांसद अर्जुन राय ने किया ऑक्सीजन सेंटर का उद्घाटन, कहा- मुफ्त में मिलेगा सिलेंडर - Oxygen Center in Sitamarhi

राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय ने बुधवार को जिला औद्योगिक केंद्र के पास ऑक्सीजन सेंटर का उद्घाटन किया. यहां से जरूरतमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक दवाई दी जाएगी.

Sitamarhi
Sitamarhi

By

Published : Jun 2, 2021, 3:40 PM IST

सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच राजद के पूर्व सांसद अर्जुन राय ने बुधवार को जिला औद्योगिक केंद्र के समीप ऑक्सीजन सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी का हर कार्यकर्ता कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने में जुटा है. इसी कड़ी में ऑक्सीजन सेंटर की शुरुआत की गई है. यहां से पीड़ितों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित आवश्यक दवाइयां दी जाएगीं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 3,207 मौत

पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा 'प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की कमी के कारण वैक्सीनेशन में देरी हो रही है. भारत के संविधान के अनुसार महामारी के समय केंद्र सरकार को वैक्सीन खरीद कर राज्य सरकारों को देना चाहिए. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं कर रहे हैं. पीएम के इशारे पर ही वैक्सीन की कंपनियां राज्य सरकारों से अधिक कीमत वसूल रही है. केंद्र सरकार को अब भी सबक लेकर सभी लोगों को टीकाकरण के दायरे में लाना चाहिए.'

'कोर्ट ने कहा कि महामारी के दौरान सरकार नाकाम'
पूर्व सांसद ने कहा कि 2 दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि महामारी के दौरान केंद्र सरकार की नाकामी साफ झलक रही है. महामारी के दौरान सरकार शवों को अंतिम संस्कार करवाने की बजाए नदियों में फेंकवां रही है. जिसके कारण नदियों में शव बदबू फैला रहे हैं. जिससे प्रदूशन भी बढ़ रहा है.

देखें वीडियो

वहीं, राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद जलालुद्दीन खान ने कहा कि जिले में कोविड-19 का टेस्ट सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण संक्रमितों की संख्या स्पष्ट नहीं हो रही है. मौके पर विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि राजद का बच्चा-बच्चा कोविड-19 के संक्रमितों की मदद करने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details