बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झील में तब्दील हुई सड़क, जलजमाव से बढ़ा बीमारियों का खतरा - डीएम अरशद अजीज

जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि सड़क पर नाले का निर्माण कराया गया है और उसे पक्के नाले से जोड़ा भी गया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश होने के कारण पानी जमा हुआ है जो कुछ दिनों में हट जाएगा.

झील में तब्दील हो गई है सड़के

By

Published : Sep 20, 2019, 11:57 PM IST

सीतामढ़ीः अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण शिवहर शहर का जगदीश नंदन सड़क झील में तब्दील हो गया है. इससे यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं और छात्र-छात्राओं का घर से निकलना दूभर हो गया है. तो वहीं जलजमाव के कारण चर्म रोग और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है. ये सड़क समाहरणालय से महज 50 मीटर की दूरी पर है.

लोगों को हो रही है परेशानी
स्थानीय दुकानदार ने कहा कि सड़क पर बने दुकानों में ग्राहक आना मुनासिब नहीं समझते. इसका नतीजा यह है कि रोड पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि सड़क नगर पंचायत क्षेत्र में आता है. फिर भी इसे ना तो ऊंचा किया गया और ना ही बढ़िया नाला का निर्माण कराया गया. इसका नतीजा यह है कि पैदल आने जाने वाले हो या वाहन चालक झील को पार करना सबकी मजबूरी बन गई है. लिहाजा जगदीश नंदन पथ के आसपास बसे कॉलोनी के लोगों का जीवन जिल्लत भरा हो गया है. जबकि जलजमाव को दूर करने के लिए कॉलोनी के लोग वर्षो से मांग करते आ रहे हैं और इसके लिए पिछले साल आंदोलन और अनशन भी किया था.

जलजमाव के बीच से गुजरता वाहन

1999 में हुआ था सड़क का नामकरण
बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने स्वतंत्रता सेनानी जगदीश नंदन बाबू के नाम पर इस सड़क का नाम रखा था. उसके बाद सड़क पर पीसीसी की ढ़लाई की गई थी. लेकिन अच्छे नालों का निर्माण नहीं कराया गया. इधर मुजफ्फरपुर और शिवहर मुख्य सड़क ऊंचा बनने के बाद ये सड़क काफी नीची हो गई है. जिसके कारण मुख्य सड़क और आसपास का पानी यहीं पर जमा होने लगा.

जलजमाव से जाता बाइक सवार

'बड़ी घटना का कारण बन सकती है सड़क'
स्थानीय लोगों और जगदीश नंदन बाबू के पौत्र आशुतोष नंदन ने कहा कि वर्ष 2018 सितंबर को जल निकासी के मुद्दे को लेकर अनशन और आंदोलन किया गया था. तब डीएम अरशद अजीज ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के भीतर जलजमाव की समस्या दूर कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या दूर नहीं की गई. स्थिति जस की तस बनी हुई है. प्रतिदिन इस सड़क से स्कूली बच्चे और महिलाओं का आना जाना होता है. ऐसे में हर दिन लोग गढ्ढे में गिरते रहते है. यदि सड़क की जल्द मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में यह किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि सड़क पर नाले का निर्माण कराया गया है और उसे पक्के नाले से जोड़ा भी गया है. उन्होंने कहा कि ज्यादा बारिश होने के कारण पानी जमा हुआ है जो कुछ दिनों में हट जाएगा. हालांकि डीएम ने कहा कि जगदीश नंदन की सड़क थोड़ी नीचे है, जो नगर पंचायत के अंदर आती है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायात के लोग इसको लेकर प्रयासरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details