सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता ( Three Day Sports Competition in Sitamarhi ) का आयोजन किया जा रहा है. जानकी स्टेडियम में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ( DM Sunil Kumar Yadav ) और राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ( RJD MLA Mukesh Kumar Yadav ) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं सीतामढ़ी जिला प्रशासन के तत्वावधान में SGFI के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यालय से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से निखारा जाए. एक खिलाड़ी आगे जाकर देश और विश्व स्तर पर जिले का नाम रोशन करें.
'खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर सरकार से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जिले के सभी विद्यालयों के लगभग 3500 छात्र-छात्राएं खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है.'- सुनील कुमार यादव, जिला अधिकारी