सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. मतदान को लेकर केंद्रों पर न्यूनतम अनिवार्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
सीतामढ़ी: चुनावी तैयारी को लेकर DM ने की बैठक - मतदान केंद्रों पर न्यूनतम अनिवार्य सुविधा उपलब्ध करवाने के आदेश
मतदान केंद्र पर सहज और सरल वोटिंग को लेकर एएमएफ लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके लिए डीआरडीए के निदेशक को एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी नामित किया गया.
इस बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्र पर एएमएफ लागू करने के निर्देश दिए. वहीं, डीआरडीए के निदेशक को एएमएफ कोषांग के नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. साथ ही बैठक में सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ की जांच सभी प्रखंडों के मनरेगा पीओ से करवाने का निर्णय लिया गया. जिसका अनुश्रवण डीआरडीए निदेशक और उप विकास आयुक्त की ओर से किया जाएगा.
सुगम और सहज मतदान करवाने की पहल
बता दें कि एएमएफ के अंतर्गत रैंप, बिजली की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर और सेड आदि की व्यवस्था करवाने के लिए आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है. इसी कारणसे जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूमतम अनिर्वाय सुविधाओं को बहाल किया जाना है. ताकि सुगम और सहज मतदान करवाया जा सके. इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर कुमार गौरव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी और सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मुकेश कुमार उपस्थित रहे.