बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः बाढ़ प्रभावित इलाके में कांग्रेस MLA कर रहे हैं सामुदायिक किचन का संचालन - Sitamarhi news

बैरगनिया प्रखंड में कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना सामुदायिक किचन का संचालन कर रहे हैं. जहां रोजाना सैकड़ों लोग खाना खा रहे हैं.

sitamarhi
sitamarhi

By

Published : Aug 6, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:24 PM IST

सीतामढ़ीः जिले का बैरगनिया प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. कई घरों में अब भी बाढ़ का पानी घुस गया है. लिहाजा लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए हैं. वे क्षेत्र में घुम-घुमकर लगातार लोगों का हाल जान रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं.

सामुदायिक किचन का संचालन
रीगा विधानसभा से विधायक क्षेत्र में कई पंचायतों में लगातार एक सप्ताह से बाढ़ पीड़ितों तक मदद पहुंचा रहे हैं. वे अपने निजी कोष से सामुदायिक किचन का संचालन कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन से नहीं मिल रही मदद- विधायक
अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि बैरगनिया प्रखंड के कई गांवों में जिला प्रशासन की ओर से मिलने वाली मदद नहीं पहुंच रही है. लोगों को रहने-खाने में परेशानी हो रही है. जिसके बाद उन्होंने निजी कोष से सामुदायिक किचन की शुरुआत की. जहां रोजाना सैकडों लोग खाना खा रहे हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details