सीतामढ़ी:बिहार केसीतामढ़ी में ओपन जिम (Open gym in Sitamarhi) का निर्माण किया गया है. शहरों में ही नहीं बल्कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं सेहत को लेकर जीम कर रही हैं. बिहार की पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए सरकार यह एक शानदार पहल लेकर कर आई है. इसके लिए अब पंचायतों में लगातार ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है, जहां आम लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
पढ़ें-जिम ट्रेनर गोलीकांड : सुप्रीम कोर्ट से भी खुशबू सिंह को नहीं मिली जमानत
सीतामढ़ी में महिलाएं कर रही जिम:इस ओपन जिम के जरिए ग्रामीण इलाके के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रख रहे हैं. सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के भासर मच्छहा उत्तरी पंचायत में योजना के तहत जिले का पहला जfम शुरू कर दिया गया है. सुबह सबेरे महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चों की भीड़ लगी रहती है. 15 वें वित्त आयोग से पंचायतों को इस योजना के लिए कुल पांच लाख की राशि उपलब्ध कराई जा रही है.