सीतामढ़ी: कोरोना वायरस का विश्वव्यापी कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. महामारी के एहतियात के तौर पर बिहार के सीतामढ़ी में निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने अपनी ओपीडी सेवा बंद कर दी है. साथ ही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सीतामढ़ी: सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में OPD सेवा बंद - Sitamarhi government hospitals
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा को बंद किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के निर्णय से आम लोगों को इलाज में हो रही है परेशानी. वहीं, जिले के निजी क्लीनिक भी बंद हैं.
'ओपीडी सेवाओं को तत्काल बंद करने का निर्णय'
गौरतलब है कि इस समय सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण और गंभीर बीमारी को छोड़कर दूसरे अन्य किसी भी बीमारी का इलाज नहीं किया जा रहा है. जिससे मजदूर तबके के लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. मामले में सीतामढ़ी सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू शरण सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से निजी और सरकारी ओपीडी सेवाओं को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया है.
'जिला स्वास्थ्य कमेटी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट'
स्वास्थ्य प्रबंधक ने आगे बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. फिर भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में हड्डी टूटने से संबंधित बीमारी और अन्य बीमारियों को छोड़कर सर दर्द और छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज अभी नहीं किया जा रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य कमेटी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है.